Happy New Year 2025 in Hindi | Shayari | Image

Happy New Year 2025 in Hindi

  • आया झूम कर नया साल, लाया खुशियां हज़ार, खुश रहे आप हर हाल, मुबारक हो आपको नया साल
  • आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष, महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष, नववर्ष की शुभकामनायें
  • फूल है गुलाब का, सुगंध लीजिए, पहला दिन है नये साल का, आनन्द लीजिए
  • बीत गयी जो साल भूल जाए इन नये साल को गले लगाए करते है, दुआ हम रब से सर झुकाके इस साल के सारे सपने पूरे हो, आपके नया साल मुबारक हो
  • नया दिन, नयी सुबह, चलो मनाये एक साथ, हैं यह नया पर्व, दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ हैप्पी न्यू इयर
  • नए साल में नयी बहार नयी बात और नए विचार, जीवन बने नया त्यौहार मिलें खुशियां आपको इस बार, हैप्पी न्यू ईयर 2025
  • यह नया साल आपके लिए ढेर सारी खुशियां और मस्ती लेकर आए, आपको शांति, प्रेम और सफलता मिले, आपको मेरी हार्दिक नव वर्ष की शुभकामनाएं भेजना!
  • नया साल मुबारक हो! याद रखें, कोई फर्क नहीं पड़ता कि वर्ष क्या लाता है, आप प्यार करते हैं और आप मजबूत हैं।
  • मैं तुम्हारे बिना 2022 तक नहीं पहुंच सकता था, और मैं 2025 को एक साथ कुचलने का इंतजार नहीं कर सकता। 2025 मुबारक हो! प्रोत्साहित करना!

Happy New Year 2025 Shayari

  • अनगिनत महुब्बते, और खुशियो के लाजवाब ख़ज़ाने के साथ, आपको नए साल की शुभकामनाएं।
  • जब तक तुमको ना देखूं, मेरे दिल को करार ना आएगा, तूम बिन तो जिंदगी में हमारी, नए साल का ख्याल भी नहीं आएगा।
  • डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल, तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल, खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट, तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट.
  • नव वर्ष की पावन बेला में हैं, यही शुभ संदेश, हर दिन आए आप के जीवन में, लेकर ख़ुशियाँ विशेष, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
  • आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम, पास आये खुशियाँ और दूर जाए ग़म, चारो तरफ नव बरस की खुशियाँ हैं छाई, नव वर्ष 2025 की बहुत बहुत बधाई..!!!
  • शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते, बुज़दिल कभी खुलकर वार नहीं करते, और हम वो है जो “हैप्पी न्यू इयर” के लिए जनवरी का इंतज़ार नहीं करते |
  • आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने, और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं! यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए; आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!
  • नया सवेरा नयी किरण के साथ नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ, आपको नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें ढेर सारी दुआओं के साथ।
  • पर चलो भगवान से दुआ है, की पिछली साल जो भी हुआ, हमारे साथ फिर चाहे वो अच्छा हो या बुरा पर, इस साल सिर्फ अच्छा ही अच्छा हो , कुछ भी बुरा न हो हैप्पी न्यू ईयर 2025
  • न जरुरत है चाँद सितारों कि, न जरुरत है फाल्तू यारों की, एक दोस्त चाहिए बिलकुल आपके जैसा, जो खाट लगा दे हज़ारों की।
  • भुला दो बिता हुआ कल, दिल बसाओ आने वाला कल, हंसो और हंसाओ, चाहे जो भी हो पल, खुशियो लेकर आएगा आने वाला कल,

Happy New Year 2025 Wishes in Hindi Image

New Year Wishes In Hindi 2025 Shayari And Quotes
Next >
< Prev